मुजफ्फरपुर : घ’टना जिले के बोचहां थाना के एक गांव की है। जहां सात दिसंबर को एक 20 वर्षीया न’वविवाहिता गा’यब हो गयी थी। उसकी सास ने राम नंदन पासवान के पुत्र विनय कुमार व उसके सहयोगियों पर अ’पहरण के आ’रोप में ए’फआईआर दर्ज कराई थी।

पुलिस उसकी त’लाश में छा’पेमारी कर रही थी तो परिजन दिन रात एक करके उसे त’लाश रहे थे। पुलिस ने बुधवार की सुबह ब’रामद कर लिया। ब’रामदगी के बाद सभी दंग रह गये क्योंकि कहानी में ट्वीस्ट आ गयी थी।

पुलिस ने जब अ’गवा की गई एक नवविवाहिता को बरामद किया तो सभी दंग रह गये। इधर, पति परिजन और पुलिस बेसब्री से उसकी त’लाश कर रहे थे और वह उसी के साथ इश्क फरमा रही थी जिसने उसे अ’गवा किया था। दोनों ने शादी भी कर लिया था। अब वह अपने पति समेत सभी ससुराल वालों पर प्र’ताड़ना का आरोप लगा रही है।

पुलिस के मुताबिक, बरामद होने के बाद नवविवाहिता ने धारा 161 के बयान में बताया कि उसने विनय कुमार से मंदिर में शादी कर ली है। वह अब विनय के साथ ही रहेगी। उसने आ’रोप लगाया है कि उसका पति व ससुराल वाले मा’रपीट करते थे, जिससे वह प’रेशान थी। केस के आईओ एसआई विजय प्रसाद ने बताया कि कोर्ट में 164 के तहत विवाहिता का बयान कराया जाएगा। कोर्ट के नि’र्देशानुसार अगली का’र्रवाई की जाएगी।

इधर, थाना क्षेत्र से ही 18 नवंबर को गा’यब हुई आठवीं की छात्रा (15) को पुलिस ने मंगलवार की शाम बरामद कर लिया। परिजनों ने अ’पहरण के आ’रोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। आईओ एसआई विजय प्रसाद ने बताया कि बरामद हुई छात्रा ने बयान में कहा है कि वह मां के डांटने पर गु’स्सा होकर घर से चली गई थी। उधर, इस हफ्ते क्षेत्र से गायब दो छात्राओं का अबतक कोई सु’राग नहीं लग पाया है।