पटना : आज सोने-चांदी के भाव….

हर दिन बढ़ते घटते रहते है सोने-चांदी के भाव, तो जाने  पटना सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत। आज सोने की कीमत में तेज़ी देखने को मिला है।  Top 10 Gold Jewellery Showrooms in Kochi MG Road - Best Gold Dealers  Ernakulam - Justdial

सोना 120.0 रुपये की मजबूती के साथ 48,900.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। जहां 12 जनवरी को भाव 48,780.0 रुपये पर बंद हुआ था।

चांदी 770.0 रुपये चढ़ कर 63,270.0 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई। पिछला बंद भाव 62,500.0 रुपये प्रति किलोग्राम का था।

सोने चांदी की खरीदारी करते वक्त सावधान रहें। गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें। हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है। कई बार ज्वेलर ही आपको धोखा दे देता है, तो जब भी सोना-चांदी की खरीदारी करे कृप्या हॉलमार्क देख कर ही ख़रीदे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading