भागलपुर : महिला सिपाही ने लगाई एसएसपी से गुहार। सर, मैं सिपाही हूं। बेगूसराय जिला बल में कार्यरत हूं। पति प्र’ताड़ित करता था, ससुरालवालों ने ज’लाकर मा’रने की कोशिश की। केस दर्ज किया पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बुधवार को एसएसपी के सामने खड़ी सिपाही प्रीति सिविल ड्रेस में थी, लेकिन उसके शब्दों से खाकी का दर्द बयां हो रहा था।

उसने जिला एसएसपी बाबू राम को बताया कि नाथनगर इलाके की वह रहने वाली है और उसका पति भी उसी थाना क्षेत्र का है। उसने आ’रोप लगाया कि पहले तो उसके पति और ससुरालवालों ने दहेज को लेकर उसे प्र’ताड़ित किया जब उससे मन नहीं भरा तो उसपर कि’रोसिन डा’ल कर उसे ज’लाने की कोशिश की गई।

वह मायागंज स्थित अस्पताल में 15 दिनों तक भर्ती होकर इलाजरत थी। उस घटना को लेकर 28 जुलाई 2021 को नाथनगर थाने में केस दर्ज कराया गया पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। यहां तक कि जब वह थाना पर जाती है तो थानेदार ठीक से बात भी नहीं करते। उसका कहना है कि उसका आ’रोपी पति गोपाल कुमार मुंबई में रेलवे में चतुर्थवर्गीय कर्मी है।

जनता दरबार में महिला सिपाही की गुहार सुनने के बाद एसएसपी बाबू राम ने नाथनगर थानेदार इंस्पेक्टर सज्जाद हुसैन को तुरंत कॉल लगवाया। एसएसपी ने फ’टकार लगाते हुए अभी तक का’र्रवाई न किये जाने पर जवाब मांगा है।

महिला सिपाही ने एसएसपी से लिखित शिकायत की है जिसमें बताया है कि उसे ज’लाकर मा’रने की कोशिश करने को लेकर उसने जो केस दर्ज कराया है उस केस को उठाने के लिए उसे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। धमकी में वह खुद को पीएमओ का अधिकारी बता रहा था। उसने केस उठाने की ध’मकी दी और कहा कि ज’लाकर मारने का आरोप वह सिद्ध नहीं कर पाएगी।