बिहार : नालंदा में हो रहे ज’हरीली श’राब से मौ’तों पर पूर्व सांसद और जन अधिकारी पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर आज जमकर नि’शाना साधा। पप्पू यादव ने कहा कि 6 साल में नीतीश कुमार द्वारा चलाई गई मुहिम जनता के लिए ना’सूर बन चुकी है।

सैकड़ों गरीबों को जेल भेज दिया गया है, जबकि एक भी अधिकारी पर अभी तक गाज नहीं गिरी है। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि ज’हरीली श’राब से होने वाली मौ’तों में सिर्फ गरीब होते हैं और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा कि देश में शराबबंदी का फैसला कई राज्यों ने वापस लिया है।

उनकी खामियों को देखते हुए बिहार सरकार भी श’राबबंदी के फैसले को वापस ले सकती है। अभी तक जहरीली शराब से और श’राबबंदी कानून की विफलता से सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सरकार अभी तक श’राबबंदी का ढिंढोरा पीट रही है।

पप्पू यादव ने कहा कि श’राबबंदी की मुहिम पर हमें शक नहीं है। लेकिन श’राबबंदी जिस तरीके से लागू की जा रही है, वह गलत है। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर ज’हरीली श’राब से हुए मृतकों के परिजनों को ₹500000 का मुआवजा वह देंगे।

पप्पू यादव ने यह भी घोषणा की कि एमएलसी के 6 सीटों पर वो अपने उम्मीदवारों को उतारेंगे। वही पप्पू यादव ने सम्राट अशोक पर जातिगत टिप्पणी होने के मामले पर भी नेताओं पर निशाना साधा और कहा कि जो विभूति हैं और जो हमारे आदर्श हैं उन पर जातिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।