ऑस्कर 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई ये भारतीय फ़िल्में

94वें अकेडमी अवॉर्ड की लिस्ट में साउथ एक्टर सूर्या की तमिल फिल्म ‘जय भीम’ और मोहनलाल की मलयालम फिल्म  मरक्कर : अरबिकाडालिन्ते सिम्हम शामिल हो गई है, जो कि 276 फिल्म्स की लिस्ट में शॉर्टलिस्ट हो गई है।

यह जानकारी ‘जय भीम’ के कुछ सीन्स को ऑस्कर के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए जाने के कुछ दिनों बाद आई है। सूर्या की मूवी बेहद चर्चित फिल्मों में से एक है और इसने कामयाबी की मिसाल कायम की है।

Oscars 2022: Suriya's 'Jai Bhim' earns eligibility for Best Foreign Film

सूर्या के प्रोडक्शन हाउस 2डी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी और ऐलान किया कि ‘जय भीम’ ऑस्कर की दौड़ में शामिल हो चुकी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘ऑस्कर की दौड़ में ‘जय भीम’ अकेडमी पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट हुई।

वो 276 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है। 94वें अकेडमी अवॉर्ड नॉमिनेशन।  नॉमिनेशन्स के लिए वोटिंग 27 जनवरी से 1 फरवरी तक की जाएगी। नॉमिनेशन्स की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी।  वहीं, 94वां अकेडमी अवॉर्ड 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

Confident Group Presents | Marakkar: Lion of the Arabian Sea Grand Trailer  | Mohanlal | Priyadarshan - YouTube

सूर्या’ स्टारर फिल्म ‘जय भीम’ को 2 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया।  रिलीज होने के बाद ही मूवी को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला।

क्रिटिक्स की ओर से मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस भी मिले। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित थी, जो कि 90 के दशक में घटित हुई थी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading