बिहार के धीरज को वीरता श्रेणी में राष्ट्रिय बाल पुरस्कार

बेतिया : योगापट्टी प्रखंड की चौमुखा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के निवासी राजबली यादव के बेटे धीरज कुमार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया जा रहा है। बता दें कि 2 सितंबर 2020 को धीरज ने अपने साहस का परिचय देते हुए एक मगरमच्छ से ल’ड़कर अपने छोटे भाई की जान बचाई थी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धीरज से बात की।

Foreign guests at Republic Day: Change this tradition PM Modi | Deccan Herald

पीएम मोदी ने धीरज कुमार से कहा कि आपके साथ जो घ’टना घटी, उसका कैसे सामना किया। धीरज ने जवाब देते हुए कहा कि उस वक्त मेरी उम्र चौदह वर्ष थी। मैं अपने भाई के साथ भैंस धोने गया था। तभी म’गरमच्छ ने मेरे भाई पर हम’ला कर दिया। मैं घा’यल हो गया था पर भाई को घर ले आया। वहां से मैं अपने भाई को सरकारी अस्पताल लेकर गया। पीएम मोदी ने फिर पूछा कि क्या आपका भाई उस घ’टना को याद करता है? धीरज ने कहा कि उसे डर लगता है, वो अब नदी के आस-पास कभी नहीं जाता है।

पीएम मोदी ने धीरज से फिर सवाल किया कि मगरमच्छ इतना बड़ा दिखा तो डर नहीं लगा? खू’न भी दिखाई दे रहा होगा। धीरज ने बताया कि उस समय मुझे केवल मेरा भाई दिख रहा था और कुछ नहीं। पीएम मोदी ने पूछा कि तुम्हारा पसंदीदा कोई सुपरहीरो है क्या? धीरज ने कहा कि सुपरहीरो! पीएम मोदी ने कहा कि आपने अपने भाई को बचाया, ऐसा साहस और संयम दिखाया और बुद्धि भी दिखाई।

आप जैसे बालक ऐसी घट’नाओं में जब अपने भीतर की सारी शक्ति को दिखाते हुए जिंदगी बताते हैं तो प्रेरक बना जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे पूछा की बड़े होकर क्या बनोगे। धीरज ने कहा कि हम फौजी बनकर देश की सेवा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि धीरज के विचार में देशभक्ति के लिए भी जुनून है।

बता दें कि योगापट्टी प्रखंड में सितंबर 2020 को धीरज कुमार और उसका छोटा भाई नीरज कुमार भैंस चराने के लिए दियारे में गए थे। इसी दौरान नारायणी गंडक नदी के एक सोती में दोनों भाई भैंस को नहलाने लगे। इसी बीच छोटे भाई नीरज पर मगरमच्छ ने हम’ला बोल दिया। नीरज पर ह’मला होते देख धीरज मगरमच्छ से जा भिड़ा। भैंस चराने के लिए साथ में ले गए डं’डे से वा’र करता रहा। इसके बाद मगरमच्छ के चंगुल से धीरज ने अपने छोटे भाई नीरज को छुड़ा लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading