मुजफ्फरपुर। शहरवासियों ने आत्ममंथन के बाद नगर निगम का बजट तैयार होगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए निगम प्रशासन ने सूचना जारी की है।
जानकारी के अनुसार नागरिक आय-व्यय (बजट) सहित अन्य विषयों अपना सुझाव दे सकते हैं। निगम प्रशासन ने 10 फरवरी तक का समय तय किया गया है।
नागरिक के सुझाव को वर्ष-2022-23 के बजट में आकलन कर शामिल किया जाएगा। दूसरी ओर प्रत्येक वार्ड में सभा कर बजट को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पूरी गाइड लाइन जारी की गई है।
फरवरी के अंत तक नगर विकास विभाग को बजट सौंपना है। इसकी तैयारी शुरू है। निगम की ओर से सशक्त स्थायी समिति की बैठक में बजट को रखने की तैयारी है।

हालांकि अभी तक समिति की बैठक के लिए मेयर की ओर से तिथि नहीं जारी की गई है। तिथि को लेकर उहापोह बनी हुई है।
इधर वार्ड सभा में स्वच्छता, जिसमें डोर टू डोर कूड़ा उठाव की स्थिति, जलजमाव उसके निदान के साथ सभी घरों में नल-जल की स्थिति, और पेयजल को लेकर सुझाव लिया जाएगा।

