मुजफ्फरपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी कार्यालयों में लोगों का आवागमन कम है। कर्मियों की उपस्थिति भी एक दिन के अंतराल पर 50 फीसदी की गई है।
हालांकि काउंटर पर उपस्थित कर्मियों द्वारा संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित मापदंड के तहत मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है। एसडीओ पूर्वी कार्यालय में खुले आरटीपीएस काउंटर का जायजा लिया गया।
यहां पर लोगों की भीड़ नहीं थी। कर्मियों द्वारा बताया गया कि पहले आफलाइन आवेदन किया जाता था। आवेदन जमा करने लोग आते थे। इसको लेकर आरटीपीएस काउंटरों पर लोगों की भीड़ होती थी।
हालांकि सरकार के निर्देश पर 26 जनवरी से पूरी तरह से आनलाइन कर दिया गया है। इसके कारण लोग आनलाइन तरीके से ही आवेदन कर रहे हैं। इसलिए लोगों की भीड़ नहीं रहती है।
जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी लेने आए अहियापुर के रवि कुमार के अनुसार आनलाइन होने से लोगों को दफ्तर का चक्कर लगाने की परेशानी से मुक्ति मिल गई है
वहीं कच्ची-पक्की के विनोद कुमार राशन कार्ड का आवेदन जमा करने आए थे। कर्मियों द्वारा उन्हें बताया गया कि आनलाइन आवेदन करना होगा। विनोद ने कहा कि आनलाइन होने से यहां आकर कर्मियों के पीछे दौडऩे से छुटकारा मिल गया।
वे एक कैफे में जाकर आनलाइन आवेदन किए हैं। इसी तरह एसएसपी आफिस में खुले आरटीपीएस काउंटर पर भी पहले की तुलना में भीड़ नहीं थी।यहां पर करीब छह महीने से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। कर्मियों ने बताया कि आनलाइन आवेदन करने के बाद समय सीमा के अंदर आवेदनों का निपटारा कर देना अनिवार्य कर दिया गया है।
