दिल्ली में दु’ष्कर्म की घटना की शि’कायत मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने गया से एक स्कूल के निदेशक को गि’रफ्तार किया है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ दिल्ली ले गई है।

गि’रफ्तार स्कूल के निदेशक का नाम मनीष रूखैयार है। जिस पर यह आ’रोप है कि दिल्ली के एक होटल में एक 36 वर्षीय महिला के साथ दु’ष्कर्म उसने दु’ष्कर्म किया। इस मामले में दिल्ली के लाजपत नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले के अनुसंधानकर्ता दिल्ली पुलिस के राजीव कुमार हैं। इस मामले की सूची का 36 वर्षीय युवती ने अपने प्राथमिकी में कहा कि मैरिज ब्यूरो के माध्यम से आ’रोपित मनीष रूखैयार से संपर्क हुआ।

उसके बाद टेलिफोनिक बातचीत होती रही। मोबाइल के माध्यम से चैटिंग हुई। आ’रोपित मनीष ने शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ दु’ष्कर्म की घटना को अंजाम दिया ।

गौरतलब है कि दिल्ली में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर दिल्ली से पुलिस ने बोधगया पुलिस की सहायता से आ’रोपित को उसके स्कूल से गिरफ्तार कर लिया है।

उसके बाद मुख्य न्यायिक दं’डाधिकारी के न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन दिया गया। प्रभारी सीजेएम कोर्ट ने इसके बाद दिल्ली की पुलिस साकेत कोर्ट में आरोपित को पेश करेगी।
