मुजफ्फरपुर : नए सिविल सर्जन डॉ.वीरेंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण करने के बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधक को टॉस्क दिया कि वह चिकित्सक व कर्मियों के रोस्टर को नए सिरे से तैयार कर लें।
मरीज को राउंड ओ क्लॉक सेवा मिलनी चाहिए। निर्वतमान सीएस डॉ.विनय कुमार शर्मा ने अपना प्रभार दिया और अपने अनुभव भी साझा किए।
वहीं पदभार ग्रहण के बाद नए सीएस ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। परिसर की गंदगी को देखकर नए सीएस नाराज दिखें। उन्होंने कहा कि पहला दिन है। दो दिनों के भीतर विधिवत निरीक्षण होगा।
सीएस डा.कुमार ने कहा कि चिकित्सक व कर्मियों के सहयोग से चिकित्सा सेवा में यह जिला राज्य का मॉडल जिला बनेगा। मौके पर सीएस के आवासीय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
मौके पर जिला एनसीडी सेल के प्रभारी डा.शिवशंकर, जिला मलेरिया अधिकारी डा. सतीश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एके पांडेय, डा. हसीब असगर, डा. सीके दास, डा. एसके पांडेय,
चिकित्सा पदाधिकारी डा.सीएस प्रसाद, केयर के जिला समन्वयक सौरभ तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बीपी वर्मा, लेखा प्रबंधक अफरोज हैदर, जिला मूल्यांकन पदाधिकारी जयशंकर, प्रधान कार्यालय सहायक सुबोध कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
