मुजफ्फरपुर : शिवहर विद्युत विभाग के मुजफ्फरपुर अंचल में सर्वाधिक राजस्व संग्रहण करने वाला जिला बन गया है। शिवहर विद्युत विभाग ने 52. 01 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध 39.94 करोड़ की राशि का संग्रहण कर उत्तर बिहार में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
इस बड़ी उपलब्धि को लेकर शिवहर विद्युत विभाग के कार्यालय में कार्यपालक अभियंता ई. श्रवण कुमार ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन कर जश्न मनाया गया।
साथ ही केक काटकर खुशियां बांटी गई। वहीं बिल वसूली अभियान में बेहतर काम करने वाले कर्मियों को शिल्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यपालक अभियंता ई. श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत विभाग के मुजफ्फरपुर अंचल में सात प्रमंडल हैं। जिसमें राजस्व संग्रहण में शिवहर जिला लगातार तीन माह से अव्वल स्थान पर है।
बताया है कि पिछले साल भी मार्च में शिवहर जिले ने शत-प्रतिशत राजस्व की वसूली करने में सफलता पाई थी। साथ ही अव्वल स्थान प्राप्त किया था। बताया कि इस माह में अबतक 76.63 फीसद राजस्व का संग्रहण किया गया है।
मार्च माह में शत-प्रतिशत राजस्व वसूली किया जाएगा। इसके लिए अभियान तेज किया जा रहा है। फरवरी माह में पांच हजार उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है। साथ ही बकाया का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है।
अगर वे भुगतान नहीं करते है तो उनका कनेक्शन काटते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अब सरकारी विभागों पर भी सख्ती बढ़ाई जाएगी।
आवंटन रहने के बाद भी भुगतान नहीं होने पर सरकारी विभागों की बिजली काटी जाएगी। मौके पर विभागीय अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

