समस्तीपुर जिले में पदस्थापित सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के खि’लाफ आय से अधिक सं’पत्ति मामले में द’र्ज ए’फआईआर के बाद निगरानी की विशेष टीम ने शुक्रवार सुबह छा’पेमारी की।

सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित कार्यालय में निगरानी के डीएसपी लव कुमार के नेतृत्व में टीम ने तीन घंटे से अधिक छा’नबीन की।

वहीं एडीएसओ के बेगूसराय स्थित घर पर भी छा’पेमारी हुई। डीएसपी ने बताया कि कार्यालय में की गई छा’पेमारी में कुछ खास नहीं मिल पाया है।

बता दें कि नवीन कुमार के खिलाफ एसयूवी में 4/2022 के तहत मा’मला द’र्ज किया गया है। इन पर 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार,766 रुपये की सीमा तक आय से अधिक संपत्ति जमा करने का आ’रोप है।

विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत द्वारा तलाशी वारंट जारी करने के आधार पर नवीन कुमार के बेगूसराय और समस्तीपुर स्थित परिसरों में एक साथ त’लाशी ली गई।


