मुजफ्फरपुर : जिले के मोतीपुर के गांधी चौक-महना रोड की एक विवाहिता की गुरुवार रात चांदनी चौक स्थित एक निजी अस्पताल में मौ’त हो गई। आग से बु’री तरह से झु’लसने के बाद उसे 23 दिन पहले भ’र्ती कराया गया था। उसकी मौके के बाद मायके वालों ने ससुराल वालों को बेटा नहीं जनने पर जिं’दा ज’लाने का आ’रोप ल’गाया।

परिजनों ने यह भी आ’रोप ल’गाया कि जब वे मा’मले की शि’कायत करने कांटी व मोतीपुर थाने पर गए तो पुलिस ने उनका आवेदन लेने से इ’नकार कर दिया है। रात 12 बजे चांदनी चौक से विवाहिता का श’व लेकर प’रिजन छपरा जिला के सोनपुर मीनाबाजर के लिए एम्बुलेंस से रवाना हुए।

मृतका साक्षी कुमारी (35 वर्ष) के भाई रोहित कुमार ने आ’रोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन की शादी मोतीपुर के व्यापारी धर्मेंद्र कुमार से जनवरी 2012 में हुई थी। सब कुछ ठीक था। इसबीच उनकी बहन ने दिसम्बर 2012 में ही एक बेटी को जन्म दिया।

इसके बाद से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे। 2018 में फिर उसे दूसरी बेटी को जन्म दिया। इसके बाद से प्रताड़ना मारपीट व गा’ली ग’लौज में बदल गई। बीते आठ फरवरी को ससुराल वालों ने के’रोसिन छि’ड़क उसे जिं’दा ज’ला दिया।

अस्पताल की सूचना पर कांटी थाने की पुलिस बयान लेने अस्पताल पहुंची थी। लेकिन, उस वक्त वह अ’चेतावस्था में थी। पुलिस पदाधिकरी ने अपने म’र्जी से बयान लिख लिया। बताया की जब कांटी व मोतीपुर थाना पर शि’कायत करने पहुंचे तो किसी ने संज्ञान नहीं लिया।

एसएसपी को कॉल की, लेकिन रि’सीव नहीं हुई। डीएसपी वेस्ट अभिषेक आनंद ने कहा कि म’हिला का बयान हुआ था। आगे का’र्रवाई की जाएगी।

