मुजफ्फरपुर। सीटेट की ऑफलाइन परीक्षा का रिजल्ट 15 दिन में आ जाता था, लेकिन ऑनलाइन में दो महीने बाकी भी रिजल्ट नहीं मिल रहा है। सीटेट रिजल्ट जारी नहीं होने से अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है। अभ्यर्थियों ने इसे लेकर ट्वीटर कैंपेन चलाया।
अभ्यर्थियों ने कहा कि कभी परीक्षा के लिए तो कभी रिजल्ट लिए आंदोलन का सहारा लेना पड़ता है। शिक्षक बनने का सपना लिए हजारों अभ्यर्थी ने 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा दी, जिसका रिजल्ट सीबीएसई की ओर से 15 फरवरी (संभावित) को जारी करना निर्धारित था।
परीक्षा समाप्त हुए दो महीने होने को है, लेकिन अब तक रिजल्ट का पता नहीं है। अभ्यर्थी सीबीएसई कार्यालय में बात करते हैं तो उन्हें आज-कल में रिजल्ट जारी करने की बात कही जाती है।
अक्रोशित अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को ट्विटर कैंपेन किया। इसमें बिहार समेत भारत के तमाम अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
कैंपेन की शुरुआत हैशटैग डिक्लेयर सीटीईटी रिजल्ट से हुआ। इस कैंपेन के तहत अभ्यर्थियों ने सीबीएसई के अधिकारियों एवं शिक्षा मंत्री को टैग करते हुए जल्द रिजल्ट जारी करने की मांग की।
अभ्यर्थियों ने कहा कि जो सीबीएसई समय से पहले रिजल्ट देने के लिए प्रतिबद्ध रहती थी वो आज खुद का मजाक बनकर रह गई।
