मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल स्थित एक मार्केट काम्पलेक्स के मालिक व पूर्व मुखिया सुधीर कुमार को काल कर गो’ली मा’रकर ह’त्या कर देने की ध’मकी दी गई है। घ’टना के बाद उनका परिवार द’हशत में है।

मामले में उन्होंने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की का’र्रवाई में जुटी है। इस घ’टना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है। सबकी नजरें पुलिस का’र्रवाई पर टिकी है।
बता दें कि मीनापुर गोरीगामा के वे पूर्व मुखिया रह चुके है। नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि जमीन वि’वाद के मामले में ध’मकी देने की बात सामने आई है। जांच कर आ’रोपितों पर का’र्रवाई की जाएगी।
इसमें काल करने वाले ने ध’मकी देते हुए कहा कि जमीन पर जब पिलर लगाने से मना किया तो क्यों ऐसा किया। 24 घंटे में कहां पहुंचा देंगे, यह पता भी नहीं चलेगा। इतना कहते हुए काल करने वाले ने गो’ली मा’र देने की ध’मकी दी।
पुलिस को उन्होंने बताया कि भिखनपुरा आदम में उनकी 18 डिसमिल जमीन है। उस जमीन पर गत दिनों पिलर लगाने गए थे तो आ’रोपितों द्वारा वि’वाद किया गया था। उस समय आ’रोपितों द्वारा 10 लाख रुपये रं’गदारी मांगी गई थी।
जलजमाव के कारण उस समय जमीन पर पिलर नहीं लगाया गया था, मगर मंगलवार को पिलर लगाने को वहां गए। इसके बाद शाम में उनके मोबाइल पर ध’मकी भरा काल आया।

