मुजफ्फरपुर। मोटी रकम लेकर दाखिल खारिज करने के मामले में मुशहरी के तत्कालीन अंचलाधिकारी व राजस्व कर्मचारी पर विभागीय का’र्रवाई की जाएगी। इसको लेकर गत दिनों डीएम प्रणव कुमार ने का’र्रवाई का प्रस्ताव मांगा था।

इसके बावजूद प्रस्ताव नहीं भेजा गया। इस पर डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि एक सप्ताह के भीतर प्रपत्र क से संबंधित विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।

पत्र में कहा गया कि मुशहरी अंचल के तत्कालीन अंचलाधिकारी नवीन भूषण व राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक शिवशंकर प्रसाद ठाकुर द्वारा अवैध तरीके से मोटी रकम लेकर दाखिल खारिज किया गया था।
इसको लेकर अंचलाधिकारी मुशहरी के जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि बिहार सरकार की भूमि एवं भू-हदबंदी की वैसी खाते की भूमि जिसका बिना सक्षम प्राधिकार के जमाबंदी कायम कर क्रेताओं के नाम दाखिल खारिज किया गया है।
इस पर डीएम ने उसके जमाबंदी रद्दीकरण के लिए कार्रवाई अविलंब पूर्ण कराना सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन मांगा था। साथ ही पदस्थापित तत्कालीन दोषी राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक एवं अंचलाधिकारी को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव विहित प्रपत्र ‘क की मांग की गई थी, जो अप्राप्त है। इस पर डीएम ने वांछित प्रस्ताव विहित प्रपत्र ‘कझ् में एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने को कहा हैं।


