बिहार के भागलपुर में हुए ध’माके की घ’टना के बाद मुंगेर जिला प्रशासन भी स’जग है। पटा’खों का अवै’ध रूप से भं’डारण कर रहे दुकानदारों के गोदामों में प्रशासन ने देर रात छा’पेमारी क। एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में छा’पेमारी के दौरान करोड़ों रुपए के पटा’खे बरा’मद किए गए हैं।


जिला प्रशासन ने पटा’खे की दुकान में छा’पेमारी के दौरान गोदाम के 6 कमरों में 630 कार्टन पटा’खे बरा’मद किए गए। बुधवार की देर रात हुई इस रेड में एसडीओ , एसडीपीओ के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर इलाके में ललन पटवा के बंद घर पर छा’पेमारी की गई। छा’पेमारी में लगभग 3 ट्रक प’टाखे जो अवै’ध तरीके से छि’पा कर रखे गए थे, उन्हें एसडीपीओ और एसडीओ ने ब’रामद कर लिया है। छा’पेमारी अभी चल ही रही है। कितना पटा’खा रखा हुआ है, पटा’खे कहां से आए हैं और क्या पटा’खों का ला’इसेंस है इन सब के बारे में जानकारी ली जा रही है।
![]()

मौका-ए-वारदात पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी पहुंची और इलाके को घेर लिया। छा’पेमारी के बारे में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी खुशबू गुप्ता ने कहा कि अभी छापे’मारी चल ही रही है। भारी मात्रा में पटा’खे बरा’मद किए गए हैं। एक व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि छापे’मारी अभी चलेगी। कई कमरों की त’लाशी ली जा रही है। आधा दर्जन से अधिक कमरों में रखे 630 कार्टन में भर भरकर रखे पटा’खे बरा’मद हो रहे हैं।

उन्होंने बताया की जिले में पटा’खे भं’डारण करने का ला’इसेंस किसी के पास नहीं है तो इस स्थिति में इतने प’टाखे आए कहां से। जिला से इतने पटा’खे बरा’मद होना जिला प्रशासन के लिए एक सोचनीय विषय है और वो भी रिहायशी इलाके में जहां हल्की सी भी लापर’वाही की कीमत कई जिंद’गियां जा’न गवा कर दे सकती हैं।
