मुजफ्फरपुर। गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल की समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। डीएम प्रणव कुमार के आदेश पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पहल तेज कर दी गई है।

समाहरणालय परिसर से डीडीसी आशुतोष द्विवेदी एवं पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता डीके चतुर्वेदी के द्वारा चापाकल मरम्मत दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसके लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम खोला गया है।
खराब चापाकल की शिकायत मिलने पर 24 घंटे के भीतर उसकी मरम्मत कर दी जाएगी। इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में 16 चापाकल मरम्मत प्रचार दल को रवना किया गया है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल का यह दल सभी औजार व मैकेनिक के साथ बारी-बारी से ग्रामीण इलाकों में जाकर वहां के खराब चापाकलों की मरम्मत करेगा। 0621-3552758 कंट्रोल रूम का नंबर है।
इस पर कॉल कर लोग अपने गांव अथवा आस-पड़ोस के खराब चापाकल की स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्य करेगा। दफ्तरी सुमित कुमार को नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी पर लगाया गया है।
मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ पीएचडी विभाग के अन्य कर्मी तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। बताया जाता है किमुशहरी ग्रामीण में सुरभी सुमन,सकरा में बृज बिहारी पासवान, बंदरा, मुरौल,पारू में सीमांत भूषण, बोचहां में कुमार गौरव, गायघाट, मोतीपुर, साहेबगंज में भिखारी राम,औराई, कटरा,मीनापुर में कुमार गौरव, कांटी, मड़वन, कुढ्नी में पिंटू कुमार निराला, सरैया एवं मुशहरी शहरी में काजल शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।


