बिहार : समस्तीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस द’र्दनाक दु’र्घटना में बाइक सवार पिता-बेटे की मौ’त हो गई। घटना समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क की बताई जा रही है, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त ट’क्कर मार दी। मृ’तक की पहचान बाजार समिति के थोक केला और सब्जी के व्यापारी अजय शाह और उनके बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई है। दोनों मथुरापुर वार्ड संख्या एक के रहने वाले थे। मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची। श’व को पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, देर रात अजय शाह और उनके बेटे आयुष कुमार बाइक से बाजार समिति स्थित अपनी दुकान पर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से दोनों हा’दसे का शिकार हो गए। इन्हें किस वाहन ने टक्कर मारी इसे कोई देख नहीं पाया। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हा’दसा हुआ है, वहां से दोनों का घर बस चंद कदमों की दूरी पर था।
आने में हो रही देरी को देखते हुए जब परिवार के लोग घर के दरवाजा से बाहर निकले तो पिता-बेटे को सड़क पर मृ’त देखकर सभी सन रह गए। आसपास के लोग रो’ने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे। बताया जा रहा है कि प्रत्येक दिन पिता-बेटे देर और रात अपने प्रतिष्ठान को बंद कर घर खाना खाने के लिए लौटते थे।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच श’व को पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पो’स्टमार्टम के बाद श’वों को परिजनों को सौंप दिया गया। सड़क हा’दसे में हुई इस मौ’त के बाद से परिवार के लोग सदमे में है। वहीं गांव में मा’तम पसर गया है।