बोचहां के चुनाव परिणाम से RJD गदगद, जगदानंद सिंह बोले- जनता ने पूरे देश को सुनाया अपना संदेश

बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था।  इसके लिए 12 अप्रैल को वोटिंग हुई थी।  शनिवार 16 अप्रैल को मतों की गिनती हो रही है। इस सीट पर मुख्‍य मुकाबला भाजपा और राजद प्रत्‍याशियों के बीच है।  मुकेश सहनी की वीआईपी ने भी इस सीट पर अपना उम्‍मीदवार उतारा है।

बोचहां विधानसभा सीट भाजपा और राजद के साथ ही मुकेश सहनी के लिए भी काफी अहम हो गई है। इस सीट को लेकर बिहार NDA में टकराव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई थी, जिस वजह से मुकेश सहनी को गठबंधन छोड़ना पड़ा। इसी के चलते मुकेश सहनी को मंत्री पद भी गंवाना पड़ा।

बोचहां विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान हुआ था।  इस सीट का बिहार की राजनीति में महत्‍व काफी बढ़ गया है। भाजपा और आरजेडी के साथ ही वीआईपी इसे अपने साख से जोड़ कर देख रही है। कहा यह भी जा रहा है कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से वर्ष 2025 की तस्‍वीर काफी हद तक साफ हो सकती है।