बेला औद्योगिक परिसर में निर्माणाधीन लेदर गुड्स पार्क हब तैयार, क्या होंगे फायदें?

मुजफ्फरपुर: बेला औद्योगिक परिसर में लंबे समय से निर्माणाधीन लेदर गुड्स पार्क बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही इस परिसर में रोजगार का एक नया हब तैयार हो गया है। जानकारी के अनुसार इस परिसर में आठ ब्लाक में 96 शेड बनाए गए हैं।

यहां पर कामन फेसिलेटर मशीन लगाई गई है। इससे छोटे-छोटे काम करने वाले लोग को आधुनिक तरीके से निर्माण की सारी सुविधा होगी। एक शेड का किराया करीब 3300 रुपये प्रतिमाह तय किया गया है। उद्यमी शेड के लिए आनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद ही आवंटन होगा। परिसर मे पेयजल, शौचालय सहित अन्य जरूरी सुविधा मिलेगी।

जिन उद्यमियों के पास मशीन लगाने के पैसे नहीं है, उनके लिए बियाडा की ओर से अलग से कामन फेसिलेटेटेड मशीन लगाया गया है, जहां किराया देकर उद्यमी अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं। बियाडा प्रशासन ब्रांडेड जूते के निर्माण और डिजाइनिंग के लिए आगरा, कानपुर, लुधियाना, कोलकाता के उद्यमियों से संपर्क कर रहा हैं।

 

बियाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार ने कहा कि फिलहाल 10 एकड़ में 96 इकाई सह बिक्री केंद्र विकसित किया गया है। शेड और कामन सुविधा केंद्र बनकर तैयार है। अभी तक के निर्माण पर करीब 15 करोड़ की राशि खर्च हुई है।

 

उद्यमियों की संख्या बढऩे पर इकाइयों की संख्या बढ़ाई जा सकती हैं। बियाडा कार्यालय के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व पंजाब में काम करनेवाले कारीगर भी कार्यालय से संपर्क में हैं। सबको काम का अवसर मिलेगा।