बुलडोज़र और जीप के बीच भि’ड़ंत, हा’दसे में 2 महिलाओं की मौ’त

सीवान : बिहार के सीवान में बुलडोजर और जीप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि एक दर्जन अन्य लोग घायल हुए हैं जिसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। घटना एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव के समीप की है। हादसे के बाद बीच सड़क पर चीख-पुकार मच गई जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बारातियों को लेकर शादी समारोह में जा रही जीप को जेसीबी ने टक्कर मार दी जिससे इसमें सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से कुछ लोगों जिनकी हालत गंभीर है उनको प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

मृतकों के नाम अंजू कुमारी और बिगना देवी है। बताया जा रहा है कि एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के सहुली गांव निवासी पारस शर्मा की बेटी की शादी सारण के रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित बघौना में हो रही थी। शनिवार को सीवान के मेहदार मंदिर में दिन में शादी की रस्म पूरी करनी थी।

शादी समारोह में शरीक होने के लिए जीप में लगभग एक दर्जन लोग सवार होकर मेहदार मंदिर के लिए निकले थे। लेकिन रजनपुरा गांव के समीप विपरीत दिशा से आती जेसीबी ने जीप में टक्कर मार दी। इस घटना के बाद गांव में शादी की खुशी का माहौल मातम में बदल गया है। मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है।