छपरा में इयरफोन ने ली किशोर की जान:गाना सुनते हुए पटरी के रास्ते जा रहा था स्टेशन, ट्रेन की च’पेट में आया

छपरा में बुधवार को गोरखपुर पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से कटकर किशोर की मौत हो गई। घटना मढ़ौरा के टेरा गांव की है। मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी छठू सिंह के 15 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई।

मृतक राहुल का शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव का दाह संस्कार कर दिया गया। ​​​​​​मृतक आपने ननिहाल शादी में शामिल होने गया था। शादी में शामिल होने के बाद वापस घर आने के समय ट्रेन की चपेट में आ गया।

इयरफोन लगाने के कारण हुआ हादसा
घटना के बारे में परिजन संतोष परिहार ने बताया कि मृतक मेरा भतीजा है। वह जनता उच्च विद्यालय गोढना में नौवीं कक्षा का छात्र है। वह मढ़ौरा के टेरा गांव निवासी अपने मामा रविन्द्र सिंह के यहां शादी समारोह में शामिल होने गया था।

वहीं से बुधवार को वापस मशरक आने के लिए ट्रेन पकड़ने टेरा रेलवे स्टेशन पटरी के रास्ते जा रहा था। कान में इयरफोन लगाकर गाना सुन रहा था। इसी क्रम में पीछे से आ रही गोरखपुर पाटिलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का आवाज नहीं सुन सका।

इससे ट्रेन की चपेट में आ गया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था और उसके पिता ट्रक चालक का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।