पटना में PM मोदी:देवघर से हुए रवाना, शाम 5:20 बजे एयरपोर्ट पर उतरेंगे; राजधानी में 1 घंटे 45 मिनट रुकेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना आने के लिए देवघर से रवाना हो गए हैं। PM यहां बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शिरकत करेंगे। नरेंद्र मोदी शाम 5:20 पर विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए बिहार के CM नीतीश कुमार और बिहार मंत्रिमंडल के सभी सदस्य होंगे। कुछ बड़े नेता भी उनका स्वागत करते नजर आएंगे।

बीती रात की गई लाइटिंग में जगमगाता हुआ स्मृति स्तंभ।

एयरपोर्ट पर तकरीबन 35 मिनट तक प्रधानमंत्री रुकेंगे। वहां लोगों के अभिवादन के साथ-साथ कुछ देर के लिए CM नीतीश कुमार सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। 5:55 बजे एयरपोर्ट से बिहार विधानसभा के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम 6:00 बजे प्रधानमंत्री बिहार विधान परिषद परिसर में पहुंच जाएंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के बाद के पहले प्रधानमंत्री हैं जो बिहार विधानसभा परिसर में पहुंचेंगे। इससे पहले 3 राष्ट्रपति इस परिसर में पहुंच चुके हैं। एपीजे अब्दुल कलाम, प्रतिभा पाटिल और रामनाथ कोविंद यहां आ चुके हैं।

परिसर में पहुंचने के साथ ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शताब्दी स्मृति स्तंभ का उद्घाटन करेंगे। जो बिहार के प्रतीक चिन्ह के रूप में विधानसभा परिसर में लगाया गया है। इसके बाद देश के प्रधानमंत्री विधानसभा में बने शताब्दी उद्यान का उद्घाटन और विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे।

6:15 में मंच पर होंगे पीएम

यह सभी कार्यक्रम अगले 14 मिनट में समाप्त कर लिया जाएगा। 6:15 में प्रधानमंत्री मंच पर होंगे। जहां कुल 9 से 10 कुर्सियां लगी होंगी। इस मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणू देवी मौजूद रहेंगी।

बिहार विधानसभा परिसर में बीती रात की गई लाइटिंग।

भाषण का कार्यक्रम 7:05 पर तक समाप्त कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

पीएम को दौरे को लेकर सुरक्षा कड़ी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस की तरफ से सख्त और कड़े इंतजाम किए गए हैं। पटना एयरपोर्ट से लेकर विधानसभा जाने वाला रास्ता हो या फिर समारोह स्थल या इसके चारों तरफ के आसपास का एरिया। हर जगह कड़ी सुरक्षा के इंतजाम हैं।

इसके लिए 250 मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस अफसर और 1 हजार जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही शहर के 10 रुट आज शाम 4 बजे से बंद हो जाएंगे। इसलिए घर से निकलने से पहले रुट प्लान को जरूर देख लें।