ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर जुबैर को जमानत:हिंदू देवता पर ट्वीट के केस में मिली राहत

दिल्ली कोर्ट ने शुक्रवार को आल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को जमानत दे दी। ये जमानत 2018 में हिंदू देवता पर किए गए ट्वीट के केस में दी गई है। लेकिन, जुबेर को अभी जेल में ही रहना होगा, क्योंकि उन पर चल रहे दूसरे केसों में अभी कोई राहत नहीं मिली है।जुबेर को 27 जून को दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने और चोट पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ट्रायल कोर्ट ने इसी दिन उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया था।

जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, Alt न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर |  Decision on bail plea reserved, Alt News co-founder Mohammad Zubair जमानत  याचिका पर फैसला सुरक्षित ...

विदेशों से फंड रिसीव करने का भी आरोप
पहले जुबेर पर दंगे भड़काने, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के केस दर्ज किए गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उन पर सबूत मिटाने, आपराधिक साजिश रचने का आरोप भी लगाया। इसके बाद विदेश से फंड रिसीव करने के आरोप में उन पर इस एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया था।

जुबेर पर 7 FIR, इनमें से 6 यूपी में
जुबेर 2018 के ट्वीट केस में बेल के लिए दिल्ली की अदालत में गए थे। लेकिन, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में उन्हें उत्तर प्रदेश की हाथरस कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जुबेर पर 7 FIR दर्ज की गई हैं। इनमें से 6 यूपी में हैं। वे दिल्ली, सीतापुर, हाथरस और लखीमपुर में दर्ज केस में कस्टडी में हैं। इन मामलों में उन्हें बेल मिलनी बाकी है।जुबेर यूपी में दर्ज सभी मामलों में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट भी गए थे। उन्होंने कहा था कि सभी मामलों को मिलाकर दिल्ली में ट्रायल चलाया जाए। उत्तर प्रदेश में दर्ज मामलों में उन्होंने अंतरिम बेल की मांग की थी।

हाईकोर्ट से नहीं मिली थी राहत
उनके वकील ने कहा था, ”मेरे मुवक्किल को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिहाज से इस पर सुनवाई करना जरूरी है।” इससे पहले जुबैर ने FIR को रद्द कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया था, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पाई थी।

2018 से जुड़े विवादित ट्वीट का है मामला
राष्ट्र स्वाभिमान दल के संस्थापक दीपक शर्मा ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामला 2018 से जुड़े ट्वीट का है। शिकायत में कहा गया था कि जुबैर सोशल मीडिया पर देवी देवताओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करता रहता है। विवादित तस्वीरें पोस्ट कर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।