अब राज उ’गलेगा मरगूब अहमद दानिश : कोर्ट से मिली 48 घंटों की रि’मांड

पटना।  PFI के अतहर परवेज और अरमान मलिक के बाद फुलवारी शरीफ का ताहिर अब नए रा’ज उ’गलेगा। पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसियों के सवालों का जवाब देगा। उसे बताना होगा कि यहां रहकर वो किस तरह से देश वि’रोधी गतिविधयों में शामिल था? ऑनलाइन तरीके से वो किस तरह से भारत वि’रोधी मु’हिम को अंजाम दे रहा था?

मंगलवार को गजवा ए हिन्द से जुड़े फुलवारी शरीफ के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को 48 घंटे के पुलिस रि’मांड पर भेज दिया गया है। इसके रि’मांड के लिए पटना पुलिस ने कोर्ट में आज अपील दायर की थी। जिसे पटना के कोर्ट ने अपनी मं’जूरी दी।

इस केस की जांच कर रहे फुलवारी शरीफ के ASP मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। IB के इनपुट पर ताहिर को 14 जुलाई के दिन फुलवारी शरीफ से ही गि’रफ्तार किया गया था। फिर उसे जे’ल भेज दिया गया था। अब रि’मांड पर लेकर अगले दो दिनों तक इससे पू’छताछ की जाएगी।

इस पूछताछ में पटना पुलिस के साथ ही बिहार ATS, NIA और IB की टीम शामिल रहेगी। ता’हिर का दूसरे देशों के लोगों से बात होती थी। यह बात पक्की है। उसके पास रेगूलर और व्हाट्सएप, दोनों तरीकों से कॉल आते थे। जांच में दूसरे देशों के कई नंबर्स मिले हैं।