समस्तीपुर:दो दिन से था गा’यब, घर के पीछे मिली ला’श; जमीनी वि’वाद में ह’त्या की आ’शंका

समस्तीपुर जिला में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ताज़ा मामला मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के सारी गांव की है, जहां मंगलवार की सुबह घर के पीछे ढाब किनारे खेत से 12 वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान किशन कुमार के रूप में हुई है.

दो दिन से गायब था, घर के पीछे मिली लाश; जमीनी विवाद में हत्या की आशंका |  Was missing for two days, dead body found behind the house; Fear of murder  in

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन पहले दोपहर में अपने घर से निकला था, साढ़े तीन बजे वह बिस्किट दुकान पर बैठा हुआ देखा गया था. काफी देर बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शाम सात बजे से उसकी खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला तब परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. परिजनों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा दो हजार रुपए लेने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई. परिजन जमीनी विवाद में बच्चे की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे है.

इधर घटना से नाराज लोगों ने समस्तीपुर खानपुर मार्ग को सारी गांव के पास जाम कर दिया. आक्रोशित लोग हत्यारे की गिरफ्तारी और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे. वही शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

घटना को लेकर मृतक की मां पिंकी देवी का कहना था कि पुलिस ने कहा कि हम आवेदन में जिसको गवाह बनाए हैं कह देगा की यहां नहीं है तो हम उल्टा जेल भेज में रख देंगे. हमरा बेटा को ले गए दुनिया से, हम किसके साथ रहेंगे, किसके सहारे जिएंगे. वहीं मृतक के चाचा सोनू भंडारी का कहना था कि परसो दोपहर में घर से निकला था, बिस्किट खाया है दूकान पर, साढ़े तीन बजे तक बैठा उसके बाद गायब हो गया. शाम से उसे खोजना शुरू किए परंतु कुछ वह नहीं मिला.

मौके पर पहुंचे एएसआई उमाकांत ने बताया कि इसकी जानकारी मिली थी की लड़का गायब हो गया है परसों शाम में, बस यही जानकारी मिली थी की आज उसका डेड बॉडी मिला है. परिजनों ने इसकी पहचान की है.