नहर में पानी नहीं मिलने से नाराज किसान किया एनएच जाम:सड़क पर आगजनी की, प्रशासन के खिलाफ लगाए नारे

अरवल जिले के मोथा में नहर में पानी नहीं मिलने से नाराज किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 110 पर आगजनी कर यातायात बाधित कर दिया नाराज किसान सड़क जाम कर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल किसान आईयारा रजवाहा नाहर में पानी नहीं मिलने से हजारों एकड़ भूमि में धान रोपनी के बाद किसानों का खेत सूखने लगा है।

जिसके बाद किसान उग्र हो गए और अरवल जहानाबाद मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और यातायात को पूरी तरह ठप कर दिया।किसानों को समझाने बुझाने पहुंचे अंचला अधिकारी और सदर थाने की पुलिस को किसानों ने बहिष्कार किया और सड़क पर ही डटे रहे। किसान जिला पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं किसानों का कहना है कि जब तक खेतों तक पानी नहीं पहुंचेगी यातायात पूरी तरह ठप रहेगा।

किसानों का एक डेलिगेशन जिला पदाधिकारी से मिलने समाहरणालय पहुंची। किसानों का कहना है कि नाहर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है जिससे अंतिम छोर पर बसे किसानों को पानी नहीं मिल पा रही है।

पानी की मात्रा कम होने से ऊपर के गांव के लोग नहर में फॉल लगाकर पानी को निचली छोर तक आने से बाधित कर रहे हैं जिससे किसानों को खेतों में दरार पड़ गई है। सड़क पर डटे किसानों का कहना है कि ऐसे भी सुखाड़ से मर रहे हैं तो सड़क पर ही आंदोलन कर मरेंगे किसानों को कहना है कि पानी को पैसा लेकर बेचा जा रहा है।

मुसाफिरों को हुई परेशानी

यातायात बाधित होने से अरवल जिला मुख्यालय कोर्ट कचहरी सदर अस्पताल आने वाले मुसाफिरों को परेशानी हुई वहीं भोजपुर से जहानाबाद जाने वाले मुसाफिरों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा कई मुसाफिरों ने अपना रास्ता बदलकर दूसरे रास्तों से अपने गंतव्य तक पहुंचे।

स्थानीय पुलिस और अंचलाधिकारी के बहिष्कार के बाद जिला प्रशासन की टीम किसानों को समझाने बुझाने के लिए नहीं पहुंची जिसके बाद जाम की स्थिति भयानक हो गई और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।