9वीं बिहार स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप:रोहतास ने पटना टीम को 53.45 अंकों से हराया

बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ भागलपुर के द्वारा संत जोसेफ स्कुल नाथ नगर भागलपुर में 9वीं बिहार राज्य यूथ बालक बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इसके फाइनल मैच रोहतास ने पटना के टीम को संधर्षपूर्ण मुकाबले में 53.45 अंकों से हराकर प्रथम बार विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया फाइनल मैच का फैसला टाई होने उपरांत अत्यधिक समय में मैच को खेल कर किया गया। रोहतास की ओर से सर्वाधिक 17 अंक कुणाल ने एवं पटना के शौर्या ने 15 अंक अर्जित किया।

आज प्रातःकाल में सेमीफाइनल एवं तीसरे स्थान के लिये भी मैच खेला गया प्रथम सेमीफाइनल में पटना ने गया को 32.29 अंको से हराकर फाइनल में पटना ने जगह बनाया पटना के ओर से समर प्रताप ने सर्वाधिक 17 अंक एवं गया की ओर से अभिषेक शर्मा ने 16 अंक अर्जित किया।

दूसरे सेमीफाइनल में रोहतास ने सारण को 43.30 अंको से पराजित कर फाईनल में जगह बनाया। जिसमें सर्वाधिक रोहतास की ओर से कुणाल ने 13 एवं सारण के आर्यन राज ने 10 अंक बनाये। तीसरे स्थान के लिये खेले गए मैच में गया ने सारण को 28.24 अंको से रोचक मुकाबले में हराकर गया की टीम तृतीय स्थान सुरक्षित करने में कामयाब रही। गया के ओर से सर्वाधिक 8 अंक हर्ष ने तथा सारण के आर्यन ने 11 अंक अर्जित किया।

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता उप विजेता तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को टॉफी और मोमेंटो एवं प्रमाण.पत्र प्रदान कर मुख्य अतिथि संत जोसेफ स्कुलए नाथनगरए भागलपुर के प्राचार्य फादर अमन राज एवं सह प्राचार्य फादर जस्टीन ने सबों को सम्मानित किया।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग के लिये आये राष्ट्रीय स्तर के टेक्नीकल पदाधिकारियों एवं चयन समिति के सदस्यों गोपाल सिंह राणा नीरज कुमार, अभिजीत यादव, शरवर अली, त्रिलोकी पाठक, दीपक कुमार, शशी कुमार, अमरदीप कुमार, सोनु कुमार, अभिषेक कुमार को भी आयोजन सचिव सह भागलपुर बास्केटबॉल सचिव मुकेश कुमार द्वारा सबों को सम्मानित किया गया।