बक्सर-कैमूर स्टेट हाइवे पर पहुंचा बाढ़ का पानी:कभी भी टूट सकता है गांवों से संपर्क

बक्सर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।शनिवार की सुबह बक्सर -मोहनिया स्टेट हाइवे पर पानी चढ़ गया है। लोग जान जोखिम में डाल कर अभी आवागमन कर रहे है। लेकिन अगर जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो शाम तक इस मार्ग पर आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। ऐसे में इस मार्ग से सफर करने वाले लोगो की मुश्किलें बढ़ जायेगी।

नदियों का पानी अब रिहायशी इलाकों में तेजी से घुसने लगा है। लोग घरों के समनो को छत पर सुरक्षित कर पशुओं को घर से निकाल सुरक्षीत स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए है। वही आपदा प्रबंधन द्वारा बक्सर DM को पत्र जारी कर आगे नदी का जलस्तर और तेजी से बढ़ने को लेकर सावधान किया है।

बक्सर में गंगा खतरे के निशान से मात्र 4 इंच नीचे है। दियारा इलाके के कई गांवों में पानी ने डेरा डाल लिया है। चौसा के बनारपुर गांव तक गंगा का पानी पहुंच चुका है। अभी भी प्रत्येक घण्टे 2 सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सभी BDO ,COऔर थाना को सख्त निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अपने-अपने इलाके में राहत और बचाव कार्य को तेज कर दें।बक्सर के 5 प्रखंड चौसा,सिमरी,इटाढ़ी,चक्की एवं ब्रम्हपुर को लेकर हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है।कई गांवों का सम्पर्क मुख्य सड़कों से टूट चुका है।

आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भारत मौसम विभाग से मिले सूचना के अनुसार जिले के लिए पत्र जारी कर विषम परिस्थिति में निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने एवं सभी संबंधित व्यक्तियों/एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।कहा गया है कि 27 अगस्त एवं 28 अगस्त को हिमालय की तलहटी इलाकों और राज्य के निकटवर्ती जिलों में भारी से भारी वर्षापात होने की संभावना व्यक्त की गई है।

साथ ही भारी वर्षापात के कारण नदियों के समीपवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति की भी संभावना व्यक्त की गई है। जिसके कारण 30 अगस्त तक नदी के जलस्तर में वृद्धि होते रहेगा।