गलवान घाटी में तैनात बांका का लाल शहीद:दो साल पहले सेना की नौकरी ज्वाइन की थी, इलाके में शोक की लहर

गलवान घाटी में तैनात बांका का लाल शहीद हो गया। बुधवार की सुबह जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिले गांव व आसपास के इलाकों शोक की लहर दौड़ पड़ी। चंडीगढ़ अस्पताल में उनका निधन हो गया।

सुधांशु कुमार की फाइल फोटो।

शहीद सुधांशु कुमार उर्फ राहुल बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के सकारा गांव का रहने वाला था। किसान राजेश चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र राहुल गलवान घाटी में तैनात था। राहुल के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वह घर का इकलौता चिराग था। दो साल पहले राहुल सेना में भर्ती हुए थे।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व गलवान घाटी में बॉयलर फटने से सुधांशु कुमार उर्फ राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां एक सप्ताह तक इलाज चलता रहा, लेकिन मंगलवार की देर रात राहुल जिंदगी की जंग हार गया।

देर रात ही परिवार वालों को इसकी सूचना मिली। राहुल के चाचा अमित ने बताया कि वह 2020 में आर्मी में भर्ती हुआ था। फिलहाल गलवान घाटी में तैनात था। राहुल के शहीद होने की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। चाचा अमित ने बताया कि देर रात तक राहुल का पार्थिव शरीर गांव पहुंच जाएगा।