मुजफ्फरपुर:काजी मोहम्मदपुर थाने में दर्ज की गई प्राथमिकी,श’राब त’स्करों काे बचाने पुलिस में हंगामा

मुजफ्फरपुर : काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात चक्कर चौक के समीप छापेमारी कर बाइक सवार खबड़ा के सोनू कुमार व पूर्वी चंपारण के प्रियरंजन कुमार को 4 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर छापेमारी कर आमगोला से शराब धंधेबाज पंकज कुमार को भी पकड़ा।

फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

रविवार को जमादार नीलेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर काेर्ट में प्रस्तुत किया गया जहां से तीनों काे जेल भेज दिया गया। इसके पूर्व सोनू की गिरफ्तारी की सूचना पर शनिवार की देर रात उसके भाई हिमांशु ने थाने पहुंच हंगामा किया। गृह मंत्रालय तक पहुंच की धमकी देने लगा।

उसे हिरासत में लेकर सरकारी काम में बाधा, पुलिस अधिकारी से दुर्व्यवहार व धमकी देने के आराेप में दारोगा मनमोहन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि, रविवार को नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के आदेश पर थानेदार ने उसे धारा 41सी का लाभ देते हुए थाने से ही जमानत दे दी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो बाइक सवार सोनू व प्रियरंजन शहर के एक डॉक्टर के लिए शराब की बोतल ले जा रहा था। पुलिस डॉक्टर का पता लगा रही है। इधर, शराब पीकर जंक्शन पर हंगामा करते हरेकृष्ण सकरा के एक वेंडर संजीव कुमार काे जीअारपी ने गिरफ्तार किया। उस पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। रविवार दाेपहर वह शराब के नशे में सामान बेच रहा था। इसी क्रम में एक यात्री से उसकी नाेकझाेंक हाेने लगी।