वैशाली पुलिस की कार्यशैली पर फू’टा लोगों का गु’स्सा:आ’क्रोशित लोगों ने किया रो’ड़ेबाजी, दारोगा का फ’टा सि’र

वैशाली के सहदेई बुजुर्ग ओपी पुलिस की कार्यप्रणाली से आक्रोशित मजरोही उर्फ सहरिया पंचायत के लोगों ने एनएच 322 को अंधरावड़ चौक के निकट जाम कर दिया।

आक्रोशित लोगों ने किया रोड़ेबाजी, दारोगा का फटा सिर; पुलिस ने खदेड़ कर की पिटाई | Angry people hurled obstacles, the head of the inspector torn; Police chased and beat - Dainik Bhaskar

सड़क जाम के दौरान सहदेई बुजुर्ग ओपी के पुलिस पदाधिकारी के साथ लोगों ने जमकर दुर्व्यवहार भी किया। सड़क जाम कर रहे लोग ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी कर रहे। लोगों का आरोप है कि छोटे-छोटे बच्चों को पुलिस पूछताछ के नाम पर उठाकर ले जाती है और कई कई दिनों तक बिना किसी कारण के बंद करके रखती है।

सड़क जाम कर रही आक्रोशित महिलाओं ने सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस को खदेड़ दिया इसके बाद पुलिस बगल में स्थित एक महाविद्यालय में जाकर अपनी जान बचाया। इस जाम के दौरान एक पुलिस कर्मी पर महिलाओं ने हमला भी कर दिया साथ ही एक एम्बुलेंस को भी कुछ पल के लिये रोक दिया जिससे एम्बुलेंस में मरीज तरपता रहा ।

आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें एक पुलिस कर्मी (बिनोद सिंह SI) का सर भी फट गया वही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।जिनके बाद मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी।

ज्ञात होगा कि 25 अगस्त को एक दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद सहदेई ओपी की पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी और कुछ नाबालिक को थाने ले जाकर पूछ ताछ कर रही थी जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और राजनीति से प्रेरित होकर सरक जाम की नौवत आ गई।