जल्द शुरू होगा पहला कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट:लकड़ीकोला में स्थल चयन के बाद टेंडर का काम पूरा

बांका शहर के बाहर रोड किनारे दिखने वाले कूड़े के ढेर से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। शहर को साफ करने के लिए नगर प्रशासन द्वारा कई स्तर से काम किया जा रहा है। लेकिन लकड़ीकोला में कूड़ा निस्तारण केंद्र का निर्माण नहीं होने से शहर का कूड़ा नदी में जहां तहां फेंका जा रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

जल्द शुरू होगा पहला कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट: लकड़ीकोला में स्थल चयन के बाद  टेंडर का काम पूरा, रोड किनारे नहीं दिखेगा कूड़े का ढेर – Bharat News India

कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के बन जाने से शहर साफ हाेने के साथ ही कचरे से जैविक खाद और प्लास्टिक और लोहे को बेचकर उससे आमदनी की जाएगी। इसका उपयोग प्लांट के उपर हो रहे खर्च पर किया जाएगा। इसमें लोगों को रोजगार भी मिलेगा। नगर परिषद की ओर से इसके लिए कवायद शुरू कर दिया गया है।

कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट लकड़ीकोला में बिहार सरकार की पांच एकड़ जमीन को चिन्हित कर बनाया जा रहा है। इसके लिए अब टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब जल्द ही इसे तैयार होने की उम्मीद है। इसके तैयार होने से शहर के बाहर नदियों में कचरे का ढेर नहीं लगेगा। इसके साथ ही यहां सूखा और गीला कचरा को अलग-अलग रखा जाएगा।

नगर परिषद अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि कूड़ा प्रासेसिंग प्लांट का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बन जाने से शहर से निकलने वाले सूखा और गीला कचरा को यहां अलग-अलग रखा जाएगा। गीला कचरा से जैविक खाद और सूखा कचरा से प्लास्टिक और लोहे को अलग कर बेच दिया जाएगा। नगर परिषद को इससे अच्छी आमदनी भी होगी।