बढ़ते अपराध पर औचक निरीक्षण को पहुंचे डीजीपी:डीएम एसपी ने बढ़ाया गुलदस्ता, कहा – मुझे मेरी किताब ला दो भैया

समस्तीपुर जिले में बढ़ते अपराध पर राज्य मुख्यालय गंभीर है। शुक्रवार को राज्य के डीजीपी एसके सिंघल औचक समस्तीपुर पहुंचे। डीजीपी के पहुंचने की सूचना पर आनन-फानन में गुलदस्ते की व्यवस्था कर दी डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी हृदय कांत डीजीपी से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे।इस दौरान डीजीपी के स्वागत में खड़े डीएम और एसपी बुके लेकर पहुंचे जहां उन्होंने तेजस्वी यादव के पहल बुके के बदले किताब देने की पहल को आगे बढ़ाते हुए डीजीपी ने बुके लेने से मना कर दिया और उन्होंने किताब देने को कहा।

मां-बाप की मर्जी से करें शादी, वरना वैश्यावृति में जाना पड़ सकता है', बिहार  पुलिस के DGP एसके सिंघल की बेटियों को नसीहत Bihar ke DGP ne ladkiyon ko ma  pita ki

इस दौरान उन्होंने कहा “देखो भैया बुके नहीं, मेरी किताब ला दो”। और बुके नहीं लेकर वह आगे बढ़ गए। डीजीपी जिले में बढ़ते अपराध पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।‌

इससे पहले सर्किट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीजीपी समस्तीपुर समाहरणालय सभागार में अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग का टिप्स देंगे। वहीं, कई आवश्यक दिशा-निर्देष भी देंगे। डीजीपी के समस्तीपुर पहुंचने के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद देखी गई।

गौरतलब है कि हाल ही में जिले के खानपुर में भाजपा नेता रघुवीर स्वर्णकार की हत्या के बाद बढ़ते अपराध पर जिले में भाजपा आक्रामक आंदोलन कर रही है। गुरुवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समस्तीपुर पहुंचकर जुलूस में शामिल हुए थे वह पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाला था।