जब जुगाड़ की गाड़ी से निकलने लगी दा’रू की बो’तलें, बिहार में त’स्करी का यह तरीका देख रह जाएंगे दं’ग

गोपालगंज. बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार की शराबबंदी के बाद से दारू की तस्करी जोरों पर है. हरियाणा से होकर यूपी के रास्ते बिहार में शराब की तस्करी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसी क्रम में बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो यूपी से जुगाड़ की गाड़ी से बिहार में शराब की सप्लाई कर रहा था. आरोपी का तरीका देखकर पुलिस भी हैरान रह गई.

Bihar News: यूपी से बिहार में शराब की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस ने एक ऐसे शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके बारे में सुनकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. वैशाली जिले का रहनेवाला ये शराब तस्कर जुगाड़ गाड़ी में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करता था. जिसे देखकर पुलिस की आंखें भी धोखा खा जा रही थी. लेकिन इस बार इसकी सारी चालाकी नाकाम साबित हुई. पुलिस के बिछाये जाल में शातिर शराब तस्कर फंस गया और उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने हाथों में हथकड़ी डालकर जेल भेज दिया.

गाड़ी चेकिंग के दौरान मिली सफलता
वहीं, पुलिस ने इस कार्रवाई में जुगाड़ गाड़ी को भी जब्त कर लिया. कुचायकोट पुलिस को यह सफलता वाहन जांच के दौरान पहाड़पुर गांव के पास एनएच-27 पर मिली. कुचायकोट थानाध्यक्ष किरण शंकर के मुताबिक उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही एक जुगाड़ गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली गयी, तो गाड़ी में बने तहखाने के अंदर छिपा कर ले जायी जा रही पांच कार्टन टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल जुगाड़ गाड़ी जब्त करते हुए वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव के दयाशंकर राय को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है.
कई बार कर चुका है शराब की तस्करी
आरोपी अब तक कई बार इस जुगाड़ गाड़ी से शराब की तस्करी कर चुका है. पुलिस इसके ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी कर रही है. इसके पहले किसानों की खाद, ईंट, मरीजों की एंबुलेंस में भी शराब की तस्करी का खुलासा हो चुका है.