गुल्फराज ने कर दिया कमाल! पाकिस्तान-बांग्लादेश में ‘ब्रांड मोदी’ की धूम

कटिहार: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजनीतिक लोकप्रियता को लेकर पक्ष और विपक्ष में अपने-अपने तर्क हैं, लेकिन वह एक प्रेरणा देने वाले बड़े व्यक्तित्व हैं; इस बात से उनके विरोधी भी सहमत रहते हैं. स्वच्छता अभियान, योग दिवस, स्टार्टअप जैसे कितने ही क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें लाखों लोग सिर्फ इसलिए सहभागी बने क्योंकि उन्हें पीएम मोदी की बातों ने प्रेरित किया. पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का भी आह्वान किया है जिससे काफी लोग प्रेरित हुए हैं. विशेषकर युवाओं ने इस सूत्र वाक्य को बड़े ही सकारात्मक तरीके से समझा है और इसपर आगे भी बढ़ रहे हैं. बिहार के कटिहार जिले में अल्पसंख्यक समाज से आने वाले गुल्फराज भी ऐसे ही युवा हैं जिन्हें पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान ने प्रेरित किया और उन्होंने कमाल कर दिया है.

बिहार के कटिहार के एक छोटे से गांव कोढ़ा विधानसभा के मस्जिद टोला के निवासी गुल्फराज पीएम नरेन्द्र मोदी के फैन हैं. अल्पसंख्यक समाज से आने वाले बीटेक डिग्रीधारी गुल्फराज पीएम मोदी की आत्मनिर्भरता के पाठ से प्रेरित हैं. इसी से प्रेरणा लेकर उन्होंने सुदूर गांव चरखी में मखाना प्रोसेसिंग की एक ऑटोमेटिक यूनिट लगाई है. तीन साल पहले शुरू की गई इस यूनिट में प्रोसेस्ड हुआ मखाना न सिर्फ भारत के कई राज्यों में भेजा रहा है; बल्कि गुल्फराज के द्वारा प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग किए गए “मोदी मखाना” ब्रांड को पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ-साथ और कई देशों में भेजा जा रहा है.

अल्पसंख्यक बहुल इलाके में अपने मखाना का ब्रांड प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर रखने के बारे में गुल्फराज बताते हैं, जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके जीवन को बदलने के लिए आत्मनिर्भरता के मंत्र से उन्हें प्रेरित किया है, इसको वह कभी नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने बताया कि कई नामों पर विचार करने के साथ-साथ उन्होंने सबसे पहला प्रोडक्ट “मोदी मखाना” के रूप में ही शुरू किया है; जो आज पूरे देश में धूम मचा रहा है.

युवा उद्यमी गुल्फराज कहते हैं कि उनको इस बात को लेकर ज्यादा संतुष्टि है कि उनके इस कारोबार से उनके गांव के ही कई लोगों को रोजगार मिला है. उनकी यूनिट में काम करने वाले अफजल, दानिश, हैदर, नोमान और रिजवान कहते हैं कि इससे पहले वह लोग अन्य प्रदेशों में मजदूरी करते थे; मगर अब गुल्फराज द्वारा दी गई ट्रेनिंग से इस हाईटेक फैक्ट्री में ही काम कर रहे हैं. घर में रहकर रोजगार मिलने से वे लोग बेहद खुश और संतुष्ट हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आदर्श पुरुष मानने वाले गुल्फराज कहते हैं कि उनके द्वारा प्रोसेसिंग और पैकेजिंग किए गए ब्रांड ‘मोदी मखाना’ के लिए अगर प्रधानमंत्री मोदी कभी दो शब्द कह दें तो उनका जीवन सफल हो जाएगा. बहरहाल बड़ी बात यह है कि एक युवा जब अपने देश के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भरता के मंत्र से प्रेरित होकर सफलता की नई इबारत लिख डाले, वाकई में यह अपने आप में बेहद प्रेरक है.