सा’इबर शा’तिरों ने लिंक भेज कर खातों से उ’ड़ाए लाखों रुपए

मुजफ्फरपुर : कूरियर सर्विस कंपनी से लिं’क भेजकर सदर थाना के भिखनपुर व बीबीगंज के दो लोगों के खातों से सा’इबर शा’तिरों ने 2.30 लाख रुपये उड़ा लिए। सा’इबर ठ’गी के शि’कार भिखनपुरा निवासी आशीष कुमार और बीबीगंज सुभाष नगर निवासी शशिभूषण ने सदर थाने में मंगलवार को ए’फआईआर दर्ज कराई है। इसमें बैंक कर्मी की मिलीभगत की आ’शंका जताई है।

आशीष के दो बैंक खाते से 1.12 लाख रुपये उ’ड़ा लिए गए। उसने बताया कि 20 दिसंबर 2022 को कूरियर सर्विस कंपनी से कॉल कर एक लिंक भेजा गया। लिंक पर छह रुपये डालने के दो दिनों बाद बीते 22 दिसंबर को बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 99 हजार 999 रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 13 हजार रुपये की अ’वैध निकासी हो गई।

वहीं, शशिभूषण ने बताया कि उसे भी बीते 27 दिसंबर 2022 को कूरियर सर्विस कंपनी से कॉल कर एक लिंक भेजा गया। लिंक पर पांच रुपये भेजकर निबंधन कराने के लिए कहा गया। इसके बाद एसबीआई के खाते 98 हजार और आईसीआईसीआई के खाते से 19 हजार रुपये की अ’वैध निकासी कर ली गई।

सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आशीष का कहना है कि उसे जिस नंबर से कॉल किया गया, वह नंबर बैंककर्मी का है।