बच्चों को बे’चने ले जा रहा त’स्कर गि’रफ्तार

मुजफ्फरपुर : मजदूरी कराने के लिए तीन बच्चों को ले जा रहे त’स्कर को मुजफ्फरपुर जंक्शन से मंगलवार की देर शाम द’बोचा गया। गि’रफ्तार आरोपित मो. शमशाद कुरैशी सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर के बिशनपुर वासुदेव का रहने वाला है।

प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित चाइल्ड हेल्प डेस्क के सामने शमशाद (30) तीन बच्चों के साथ घूम रहा था। वहां मौजूद जीआरपी जवान को श’क हुआ। जवान ने उससे पू’छताछ की।

सही जवाब नहीं देने पर उसे प’कड़कर जीआरपी थाने लाया गया। वहां स’ख्ती से पू’छताछ करने पर उसने बताया कि वह बच्चों को बड़े शहरों में ले जाकर मजदूरी कराने के लिए बे’च देता।

मु’क्त कराए गए बच्चों में एक मुजफ्फरपुर के औराई का रहनेवाला है जबकि दो बच्चे सीतामढ़ी के बनौल व रुन्नीसैदपुर के रहनेवाले हैं। इनकी उम्र क्रमश: 12 व 14 साल है।

जीआरपी प्रभारी दिनेश साहू ने बताया कि तीनों बच्चों को मुक्त कराकर चाइल्ड हेल्प डेस्क को सौंप दिया गया है। बुधवार को आ’रोपित के खि’लाफ रेल थाना में ए’फआईआर दर्ज कर न्यायिक अ’भिरक्षा में भेज दिया गया।