भागलपुर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, बोले- खुद पर अहंकार करना ठीक नहीं

भागलपुर के कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंही आश्रम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि लोग अपने देश के प्रति एकता और अखंडता को बनाए रखें और भारत मां के सम्मान में युवा अपना समय दें। उन्होंने कहा कि सत्य की परख करने के लिए आध्यात्म जरूरी है।

बिहार में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भागलपुर दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर  सुरक्षा इंतजाम, हाई अलर्ट जारी, एसएसपी, एसपी समेत अन्य आलाधिकारी ...कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं लेकिन अगर अहंकार निकल गया तो सब कुछ समाप्त माना जाता है। अहंकार किसी के लिए भी ठीक नहीं हैं, मैं ही सबकुछ हूं ऐसा अहंकार गलत है।

दरअसल, मोहन भागवत शुक्रवार को भागलपुर के कुप्पाघाट स्तिथ महर्षि मेंही आश्रम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मोहन भागवत राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद वे नवगछिया से विक्रमशिला पुल होते हुए भागलपुर के कुप्पाघाट पहुंचे थे।

मोहन भागवत के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी की गई थी। 78 सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी रखी जा रही थी। उनकी सुरक्षा को लेकर 300 अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।