बीच सड़क पर लड़के ने लड़की को बोला ‘I love you..’ आगे जानकर रह जाएंगे दंग

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में वैलेंटाइन में एक युवक को युवती से प्यार का इजहार करना यानी कि आई लव यू कहकर प्रपोज करना महंगा पड़ गया. जैसे ही युवती और उसके परिजन ने आई लव यू सुना, वैसे ही उन्होंने मनचले युवक को रोककर पहले तो बेइज्जत किया और उसके बाद पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया. पूरा मामला ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी परिसर का है.Thumbnail imageयुवक ने लड़की को कहा आई लव यू

दरअसल एक युवती नई स्कूटी की खरीदारी कर यूनिवर्सिटी स्थित मां श्यामा मंदिर में पूजा कराकर अपने परिवार के साथ स्कूटी चलना सिख रही थी. उसी क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे और सड़क के किनारे लड़की को आई लव यू कहकर चले गए. जिस पे परिवार के सदस्य ने कुछ नहीं कहा, लेकिन मनचले लड़के का मन उससे नहीं माना और दोबारा अपना बाइक घुमाकर आए और फिर आई लव यू कहकर जाने लगे.

सरकारी नौकरी का धौंस दिखाने लगे युवक

इस बार परिवार के सदस्यों ने मनचले लड़के को रोक लिया, जिस पे लड़के ने सरकारी नौकरी का धौंस दिखाते हुए कहा कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. ये सुनकर परिवार के सदस्यों ने थाना को फोन कर पुलिस को बुलाया और उसके हवाले कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंचे यूनिवर्सिटी थाना के ASI संजय कुमार झा ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, हमें सूचना मिली की कुछ मनचले लड़कों ने लड़की के साथ छेड़खानी की है.

14 फरवरी तक चलेगा वैलेंटाइन वीक

बता दें कि 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुवात हुई है, जो 14 फरवरी तक चलेगा. इसमें प्रेमी युगल या एक दूसरे को पसंद करने वाले लड़के लड़कियां इसे अलग-अलग दिनों में मनाते हैं और गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार करते हैं लेकिन इस तरह प्यार का इजहार करना कभी-कभी यवकों को महंगा भी पड़ जाता है.