बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भतीजे की डूबने से मौ’त, गंगा स्नान करने गया था किशोर

बेगूसराय : कांग्रेस नेता डॉ. कन्हैया कुमार के भतीजे की बेगूसराय में गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। किशोर का शव शनिवार को तीन दिन बाद मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गंगा घाट से एसडीआरएफ की मदद से बरामद किया गया है।जानकारी के मुताबिक, किशोर 27 अप्रैल को तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा घाट पर अपने भाई के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था। तभी दोनों भाई गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। वहीं, दोनों भाइयों को डूबते हुए देखकर लोगों ने पानी में कूदकर उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया। इस दौरान केवल बड़े भाई कौशिक को ही बचाया जा सका। जबकि प्रीत कुमार गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया।

शव का पोस्टमार्टम कराने बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंची पुलिस

इसके बाद स्थानीय गोताखोर और एसटीआरएफ की टीम द्वारा लगातार उस घाट क्षेत्र के पानी में खोजबीन की गई। लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका। वहीं, तीन दिन बाद आज शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने रामदीरी गंगा घाट से प्रीत कुमार का शव बरामद कर लिया। मृतक युवक की पहचान एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहट गांव निवासी मणिकांत सिंह के बेटे प्रीत कुमार (14) के रूप में की गई है।


बताया जा रहा है कि डूबने वाला किशोर कांग्रेस नेता डॉ. कन्हैया कुमार का भतीजा प्रीत कुमार है। जो अपने ननिहाल में श्राद्ध कर्म में आया था। वह अपने बड़े भाई के साथ अयोध्या गंगा घाट पर गंगा स्नान करने के लिए गया था। तभी दोनों भाई डूब गए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बड़े भाई कौशिक को पानी से निकालकर जान बचा ली थी। जबकि छोटे भाई प्रीत कुमार को नहीं बचाया जा सका। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। वहीं, तेघड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।