लुधियाना ज’हरीली गै’स रिसाव कां’ड में बिहार के डॉक्टर का परिवार खत्म, पत्नी और बच्चों समेत पांच की मौ’त

गयाः पंजाब के लुधियाना में जहरीली गैस रिसाव की हुई घटना मामले में बिहार के गया जिले के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है। मृतक पांच लोगों में पति-पत्नी और तीन बच्चे बताए जाते हैं। ये गया जिले के कोंच थाना अंतर्गत मंझियावां धनु बीघा गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी गया के आंती थाना अंतर्गत मंझियावां धनु बीघा गांव में पहुंचते ही परिजनों में चित्कार मच गया है। वहीं, गांव में मातम का माहौल हो गया है।

20-21 वर्षां से लुधियाना में रह रहा था पूरा परिवार

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कविलाश यादव और उनकी पत्नी और तीन बच्चे पिछले 20-21 वर्षों से लुधियाना में रह रहे थे। उन्होंने बताया कि डॉ कविलाश यादव और उनका बड़ा बेटा अभय यादव पिछले महीने ही गांव आए थे। लेकिन आज सुबह में इस दुखद घटना की सूचना मिली।

जहरीली गैस रिसाव के निकट ही डॉक्टर का था मकान

घटना के संबंध में गांव वालों ने बताया कि कविलाश यादव पेशे से डॉक्टर थे और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ लुधियाना में रह रहे थे। जहां गैस रिसाव हुआ, उसके पास ही उनका मकान था। रविवार सुबह जहरीली गैस रिसाव में परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में डॉ. कविलाश के अलावा उनकी पत्नी वर्षा, बेटा अभय नारायण, आर्यन और बेटी कल्पना शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही कविलाश के पिता झलकदेव यादव अपनी पत्नी के साथ तुरंत लुधियाना के लिए रवाना हो गए।