मोतिहारी: डॉक्टर और आरा मिल मालिक से रं’गदारी की मांग, सात दिनों के अंदर 10 लाख देना होगा, नहीं तो…

मोतिहारी:रंगदारी की मांग के बाद आरा मिल मालिक संजय सिंह और पशु चिकित्सक छोटेलाल प्रसाद समेत उनके परिवारवाले दहशत में हैं। इलाके में भी भय का माहौल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्चा जब्त कर लिया है। पुलिस की टीम एक्सपर्ट से हैंडराइटिंग मिलवाने में लगे हैं। हस्तलिखित पर्चे पर बदमाशों ने लिखा है।

झारखंड में सक्रिय हैं 39 छोटे-बड़े गैंग, वसूल रहे रंगदारी, नहीं देने पर रच  रहे हत्या की साजिश – NEWSWING

अरेराज के पुलिस उपाधीक्षक रंजन कुमार ने कहा कि पर्चा को जब्त कर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। संदिग्ध ठिकाने खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर इसमें शरारती तत्वों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस शीघ्र पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, जिले में पहली बार एमडी ग्रुप नाम से पर्चा मिला है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। इस तरह का कोई गिरोह इससे पहले इलाके में सक्रिय नहीं था। बता दें कि एक वर्ष पूर्व भी तुरकौलिया थाना के बहुआरा गांव निवासी चिरान मालिक संजय सिंह से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। एक साल बाद फिर से रंगदारी मांगे जाने के बाद इलाके में सनसनी है।