बिहार में बारिश होने से पहले ड’रा रही कोसी, जलस्तर में हो रहा उतार-च’ढ़ाव

सुपौल: बिहार की सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल में लगातार हो रही बारिश से कोसी नदी का जलस्तर को एक बार फिर बढ़ गया है. रविवार को कोसी नदी का जलस्तर 1.40 लाख क्यूसेक तक पहुंच गया था, जिसके बाद नदी के जलस्तर में फिर कमी आने लगी. वहीं रविवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद कोसी नदी के जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा और सोमवार की सुबह 8:00 बजे से सुबह 10:00 बजे यानी मात्र दो घंटे के भीतर नदी के जलस्तर में लगभग 30 हजार क्यूसेक की बढ़ोतरी हुई. हालांकि इसके बाद दोपहर 12 बजे तक नदी का जलस्तर 1.04 लाख क्यूसेक तक पहुंचा.

बिहार में बारिश होने से पहले डरा रही कोसी, जलस्तर में हो रहा उतार-चढ़ाव |  Kosi scared before rains in Bihar fluctuations in water level - News Nationबारिश थमी तो मिली राहत

राहत की बात यह है कि तत्काल बारिश थम गई है और नदी के जलस्तर में गिरावट हो रही है, लेकिन बारिश का दौर थमा नहीं है.  अभी मानसून ने अपनी पकड़ बनाना शुरू ही किया है. जैसे-जैसे बारिश के दिन आएंगे, वैसे वैसे कोसी नदी के जलस्तर में व्यापक बढ़ोतरी होगी. हालांकि इस छोटी सी बारिश से ही कोसी पूर्वी तटबंध के किनारे जलजमाव दिखने लगा है. यानी सीपेज का पानी अब नदी से बाहर निकल कर तटबंध की तरफ दिखाई देने लगा है. जिससे स्पष्ट होता है कि कोसी नदी अपने स्वाभाविक रूप में आने लगी है.