बस के पहिए में बाइक सहित फं’सा युवक, 500 मीटर तक सड़क पर घ’सीटा; अस्पताल जाते-जाते हो गई मौ’त

नालंदा : नालंदा के बिहारशरीफ स्थित सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ले के समीप सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वाला युवक मानपुर थाना क्षेत्र के मजीदपुर इटौरा गांव निवासी स्वर्गीय विलास पासवान का 28 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है। मृतक के भाई कुणाल पासवान ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को लाने के लिए सोमवार की सुबह नूरसराय के मेयार गांव स्थित मौसी के घर जा रहा था। उसी दौरान सोहडीह के समीप अनियंत्रित बस ने टक्कर मार दी, जिसके कारण अनूप बाइक के साथ बस के पहिए में फंस गया।

Bihar News: बस के पहिए में बाइक सहित फंसा युवक, 500 मीटर तक सड़क पर घसीटा; अस्पताल जाते-जाते हो गई मौतशव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे परिजन

इसी बाद वह करीब आधे किलोमीटर तक बस के साथ घीसटता चला गया, जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जब तक 112 आपातकालीन गाड़ी अनूप को लेकर अस्पताल पहुंची, तब तक उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराए बिना शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।

मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

शव को सड़क पर रखकर घरवालों ने मुआवजे एवं कार्रवाई की मांग करते हुए जाम कर दिया। सड़क जान के कारण वाहनों का परिचालन रुक गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ अंजन दत्ता व सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचे और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर जाम को हटाया।

पुलिस ने बस को किया जब्त

वहीं, बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया की तत्काल 20 हजार रुपए सहायता राशि के तौर पर दी गई है। मृतक मजदूरी का काम करता था, तो श्रम संसाधन विभाग से भी एक लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिया जायेगा।  सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया की फिलहाल कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है। गाड़ी के नंबर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।