वायरल खबर : भारत में अक्सर लोग जूते-चप्पलों को घर के बाहर ही खोल देते हैं. बाहर से पहनकर आए फुटवियर घर के अंदर पहनने की इजाजत नहीं होती है. ऐसे में लोग दरवाजे पर ही इन्हें उतार देते हैं. कुछ घरों में शू रैक पर इन्हें रखा जाता है. लेकिन ज्यादातर लोग किनारे में ही इन्हें अरेंज कर रख देते हैं. इसके बाद अगले दिन तैयार होने के बाद सिर्फ बाहर निकलो और इन फुटवेयर्स में पैर डालो और निकल जाओ.
हम में से ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं. रात में बाहर खोले जूते-चप्पलों में सिर्फ अगले दिन पैर डाल देते हैं. अगर जूते गंदे हैं तभी उन्हें साफ़ करने या झाड़ने का काम किया जाता है. वरना तो इसकी कोई जरुरत नहीं पड़ती. लेकिन ऐसा करना समझदारी नहीं है. खासकर मॉनसून में. जी हां हमारे पैर की नमी जूते सोख लेते हैं. इसका अंजाम होता है कि कई तरह के कीड़े-मकौड़े इनकी खुशबू से आकर्षित होकर इनके तरफ खींचे चले जाते हैं. अगर जूतों को पहनने से पहले चेक ना किया जाए, तो आपकी जान मुसीबत में पड़ सकती है.
अंदर दिखा सांप

मॉनसून में कई तरह के कीड़े और सांप-बिच्छू बाहर निकलते हैं. जूतों से अधिक परफेक्ट जगह इन्हें रहने के लिए नहीं मिलती. पैरों की नमी के कारण इन्हें वहां गर्म भी लगता है और मॉइस्चर भी मिलता है. इस वजह से मॉनसून में ये जूतों में ही छिपकर बैठना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लिखा कि इस वीडियो ने डर का नया ही लेवल अनलॉक कर दिया है. वहीं कई ने आगे से जूते झाड़ कर पहनने की कसम खाई.

