बिहार के दो जिलों में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार

बिहार : राजधानी पटना समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले तीन दिनों से हो रही वर्षा से लोगों को गर्मी से निजात मिली है. झमाझम बारिश से सूबे का मौसम अब सुहाना हो चला है. इस कारण रात में घरों के एसी, पंखे और कूलर के इस्तेमाल में कमी आई है. आज मौसम विभाग द्वारा सूबे के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं. प्रदेश के अररिया, मधुबनी, किशनगंज और सीतामढ़ी में झमाझम बारिश की उम्मीद की जा रही है. वहीं राजधानी पटना में आज मेघ गर्जन व हल्की वर्षा का अनुमान है.

UP Weather Alert लखनऊ सह‍ित आसपास के ज‍िलों में झमाझम बार‍िश पूर्वी यूपी के जिलों में IMD का Rain अलर्ट - up weather monsoon Heavy rain alert update today Hailstorms in lucknowबुधवार को भी पटना समेत आसपास के इलाकों में सुबह से ही मानसून मेहरबान दिखा. हल्की धूप के बीच दिनभर कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश देखने को मिली. हालांकि, बुधवार शाम के बाद पटना में बारिश की रफ्तार फिर से थम गई.मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कल पटना समेत 20 जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई.

इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए वैशाली और मुजफ्फरपुर में भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि सारण, दरभंगा, मधुबनी, गोपालगंज और सीतामढ़ी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, विभाग द्वारा बाकी के जिलों के लिएयेलो अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश होने से पटना समेत बिहार के 16 जिलों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में 32.5 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर में सर्वाधिक अधिकतम तापमानदर्ज किया गया है.जबकि पटना का तापमान28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

14 अगस्त तक अच्छी बारिश की है संभावना

इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट, पटना ने प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में वज्रपात और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलें. वहीं, पूरे राज्य में 14 अगस्त तक मौसम विभाग ने ठीक-ठाक बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग को कैसे पता चलता है कि आने वाले दिनों में कहां बारिश होगी और कहां गर्मी पड़ेगी..आपने सोचा है कभी? | Zee Business Hindi

IMD द्वारा जारी रिपोर्ट में राजधानी पटना समेत लखीसराय,औरंगाबाद, अरवल, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, नवादा व बेगूसराय जिलों के कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. बता दें कि 270.4 mm के साथ पूर्णिया के रूपौली में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई है. वहीं राजधानी में 45.3 mm वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा राज्य के 12 अन्य जिलों में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है.