बीपीएससी बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा: आंखें और चेहरे का होगा मिलान, एग्जाम से पहले अभ्यर्थी जान लें नियम

बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा के दौरान नकल एवं फर्जी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए कई स्तर पर जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सख्ती से चेकिंग की जाएगी। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों की आंखों की पुतली और चेहरे का मिलान करने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले तक ही सेंटर में प्रवेश मिलेगा। एग्जाम खत्म होने के बाद भी साथ ही बिना अनुमति के परीक्षार्थी सेंटर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। बीपीएससी ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

BPSC 67th Exam शेड्यूल में बदलाव, बिहार सरकार ने मानी छात्रों की मांग |  Bihar BPSC 67th Prelims 2022 Exam Date Will Not Change | TV9 Bharatvarshबीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त के बीच दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को जिला अवांटित कर दिया गया है। हालांकि, अभी एग्जाम सेंटर की जानकारी नहीं साझा की गई है। परीक्षा के चार दिन पहले ही एडमिट कार्ड जारी होंगे, उसी में परीक्षा केंद्र की जानकारी होगी।

ढाई घंटे पहले रिपोर्टिंग, बिना परमिशन के बाहर नहीं जा सकेंगे अभ्यर्थी
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी होगी। एक घंटे पहले तक सभी अभ्यर्थी अंदर प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। अगर कोई अभ्यर्थी नकल जैसी घटनाओं में संलिप्त पाया गया, तो उसे आगे की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

इसके साथ ही परीक्षा खत्म होने के बाद भी अभ्यर्थी बिना अनुमति के बाहर नहीं निकल पाएंगे। सभी अभ्यर्थियों से ओएमआर शीट लेने के बाद वीक्षक उसे सील करेंगे। इसके बाद ही अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर से बाहर जाने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को काला, नीला बॉल पेन और सफेद पेन लेकर प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट वे अंदर नहीं ले जा सकेंगे।