सीतामढ़ी: महात्मा गांधी के जन्मदिन पर टीबी मिटाने का लिया संकल्प

सीतामढ़ी: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लगमा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा के आयोजन का मकसद आयुष्मान भव योजना के तहत 17 सितंबर से एक पखवाड़े तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया गया।  जिसका उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना व आयुष्मान भव के तीन घटकों आयुष्मान आपके द्वारा तीन एचडब्ल्यूसी और सीएचसी में आयुष्मान मेलों और हर गांव और पंचायत में आयुष्मान सभाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं की अधिकतम कवरेज, आयुष्मान भव का उद्देश्य आयुष्मान कार्ड प्रदान करना आभा आईडी उपलब्ध कराना और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं और रोग सहित टीबी सम्बंधित जानकारी देना है।

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रणव कुमार द्वारा आम लोगों को टीबी मुक्त लगमा पंचायत बनाने के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए अपील किया गया। टीबी सम्बंधित जानकारी देते हुए प्रणव कुमार ने बताया कि टीबी से मुक्ति पाने का बस एक ही रास्ता है समय पर स्क्रीनिंग कर उपचार किया जाए तो टीबी ठीक हो सकता है।

रंजन शरण डीईओ डीटीसी कार्यालय ने बताया कि इलाज के दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही निश्चय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से प्रत्येक माह 500 रुपये भी दिया जाता है। इसके लिए मरीज को अपना आधार कार्ड तथा बैंक खाता डीटेल कार्यालय में जमा करना होता है। सीतामढ़ी जिला के सीडीओ डॉ शगुफ्ता सोमी के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में काफ़ी तेज़ी से कार्य किया जा रहा है जिसमे सभी कर्मी दिन रात अपनी सेवा लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

एसपीओ जपाईगो इंडिया राजा राम पांडे द्वारा टीबी के रोकथाम के लिए समय समय पर सभी कर्मियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट लिया जाता रहा है और आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है। आज के आम सभा में ग्राम पंचायत राज लगमा के मुखिया श्रीमती मौसमी रानी ने भी ग्रामीणों को टीबी सम्बंधित जानकारी देते हुआ कहा कि टीबी ठीक हो सकता है इसको छुपाए नहीं। इस आमसभा में आलोक कुमार, लगमा पंचायत के वॉर्ड मेंबर, एएनएम काजल कुमारी, आशा कार्यकर्ता, लगमा पंचायत में कार्यरत सभी कर्मी तथा ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।